Personal blog meaning in hindi Personal blog का meaning hindi में व्यक्तिगत ब्लॉग होता है | पर्सनल ब्लॉग और कुछ नहीं बल्कि एक पर्सनल डायरी की तरह ही है ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफार्म है जो की ऑनलाइन इंटरनेट पर मौजूद होता है ,
कुछ साल पहले तक ये मात्र एक ऐसा माध्यम था जिससे लोगो के साथ सब कुछ लेख के माध्यम से बड़े ही आसानी से साझा किया जाता था लेकिन आज कल वीडियो का चलन बढ़ गया है तो लोग पढ़ने की बजाए वीडियोस देखकर जानकारी लेना पसंद करते है
क्यूंकि ब्लॉग डिजिटल रूप में होती है तो से ऑनलाइन इसे आसानी से किसी के साथ भी शेयर / साझा किया जा सकता है और इंटरनेट की मदद से इसे कोई भी कही से भी बड़ी ही आसानी से इसे पढ़ सकता है | पर्सनल ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य अपने लेख को अधिक से अधिक लक्षित दर्शको तक पहुँचाना और लेख के माध्यम से सही एवं सटीक जानकारी प्रदान करना होता है |
What is blog in hindi ? | What is a personal blog in hindi ?
एक पर्सनल ब्लॉग या एक निजी ब्लॉग उस ब्लॉग को कहा जाता है जिसमे कोई व्यक्ति अपने hobby या area of intrest पे कोई लेख /पोस्ट लिख कर उसे इंटरनेट पर प्रकाशित / Publish करता है तो उसे पर्सनल ब्लॉग कहा जाता है | पर्सनल ब्लॉग में लोग जिस छेत्र में उनकी अच्छी पकड़ होती है उस विषय में वह लेख लिखते है और अपना अनुभव एवं सुझाव साझा करते है | इसे ही Personal blog / blog कहते है |
How to create a Personal Blog in hindi ? ब्लॉग कैसे बनाये ?
ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ बातो का खाश ध्यान रखना होता है जो कुछ इस प्रकार है :-
Niche /Topic का चयन
अगर आप भी एक पर्सनल ब्लॉग बनाना चाहते है तो तो सबसे पहले आपको कोई भी एक niche / Topic का चयन करना होगा वो वह विषय कुछ भी हो सकता है हो सकता है की आपको उस विषय में रूचि हो या फिर उस विषय के बारे में अच्छा ज्ञान रखते है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है की आपको उस विषय में महारथ हासिल हो या उस विषय के आप मास्टर हो तभी एक ब्लॉग शुरू कर सकते है नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है |
Content management system (CMS ) का चयन
दोस्तों वैसे तो ब्लॉग बनाने के लिए inernet पर आपको बहुत से CMS मिल जायेंगे अगर आपको नहीं पता की CMS क्या है तो तो फिलहाल के लिए आप बस इतना समझ लीजिये की ये एक वेबसाइट है जहा आप अपना पोस्ट लिखेंगे और पब्लिश करेंगे | मैं आपको दो बहुत ही लोक प्रिय CMS के लिंक दे रहा हु आप लिंक पर क्लिक करके उन्हें चेक कर सकते है |
Blogger.com Google का ही एक प्लेटफार्म जो की बिलकुल फ्री है इसमें आपको blogspot,com वाला एक sub-domain भी मिलता है और वो भी ब्लिकुल मुफ्त होता है लेकिन मेरा सुझाव यह रहेगा की आप एक डोमेन जरूर खरीद ले |
WordPress भी फ्री है लेकिन इसमें आपको Domain के साथ- साथ Hosting भी खरीदना पड़ता है भले ही इसमें आपको निवेश करना पड़ता है लेकिन blogger से कही ज्यादा अच्छा है इसमें आपको बहुत सी सुविधाएं मिल जाती है जो आपके लेख को SEO friendly बनाने में मदद करती है और आपके पोस्ट को google के पहले पेज पर रैंक करने में मदद करती है WordPress में सारा कण्ट्रोल आपके पास होता है ऐसा नहीं है की Blogger से आप रैंक नहीं कर सकते कर सकते है लेकिन आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है |
Domain name का रजिस्ट्रेशन
अब जब आपने सोच लिया है की आपको अपना ब्लॉग किस Niche या फिर किस विषय के ऊपर में बनाना है तो अब आपको अपना एक Domain name registar करना होगा |
Hosting का चयन
आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए होस्टिंग का बहुत ही महत्वपूर्ण रोले होता है अगर आप WordPress पे अपना ब्लॉग बनाने की सोच रहे है तो इसके बिना आप अपने वेबसाइट इंटरनेट पे प्रकाशित / पब्लिश नहीं कर सकते है ,आसान शब्दों में कहे तो ये आपको इंटरनेट से जोड़ने का काम करता है ये ठीक वैसे ही काम करता है जैसे आपके फ़ोन का मेमोरी कार्ड आपके फ़ोन में फोटो, वीडियो स्टोर करने काम करता है |
Blog बनाने के फायदे
दोस्तों ब्लॉग बनाने के कई फायदे है जैसे की
1. किसी भी विषय के उप्पर लिखने में कुशल हो जायेंगे |
2. क्यूंकि आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो आप एक जानकर व्यक्ति होंगे अपने विषय छेत्र के
3. आप इसमें अपना भविष्य बना सकते है इससे अच्छा पैसा भी कमा सकते है आप ब्लॉग से उतना पसिआ कमा सकते है जितना आपने कबि सोचा नहीं होगा |
4. कार्य करने की छूट आप जब चाहे जहा चाहे ब्लॉग लिख सकते है इसके लिए आपको कोई ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है |
5. ब्लॉग्गिंग में आप खुद के मालिक होते है यहाँ आपको किसी के निचे काम करने की जरूरत नहीं
6. ब्लॉग्गिंग को अगर आप एक बिज़नेस के तौर पे ले तो ये आपके लिए एक सबसे कम लागत में शुरू होने वाला बिज़नेस है |
7. ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको किसी डिग्री की भी जरूरत नहीं होती है इससे बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता है की आप कितने पढ़े लिखे है ब्लॉग्गिं शुरू करने के लिए आपको बस कंप्यूटर का होना चाहिए और कोई भी एक भाषा अच्छे से आना चाहिए |
Personal Blog और Professional Blog में अंतर
- Personal Blog
इसमें में कोई भी व्यक्ति अपने मन मुताबिक किसी भी विषय पे ब्लॉग बना सकता है, ये किसी एक Niche पर भी हो सकता है और multiniche पर भी हो सकता है | जैसे की English, Hindi, Science, Technology, Computer, Review इत्यादि
- Professional Blog
इसमें आप अपने मर्जी से किसी भी Niche पे articles नहीं लिख सकते है, इस प्रकार के ब्लॉग किसी कंपनी द्वारा ही लिखे जाते है इसमें वह अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं के बारे में जानकारी देते है इनका मुख्य उद्देश्य अपनी कंपनी और अपने सामान का प्रचार प्रसार और उनकी Quality के बारे में बताना होता है |
Blog से पैसे कैसे कमाए ?
ब्लॉग से पैसे कमाने के मुख्य दो तरीके है
1. Adsense ब्लॉग से पैसा कमाने एक सबसे लोकप्रिय तरीका है इसमें Google Adsense आपके ब्लॉग पे Ads यानि की प्रचार दिखता है उसके बदले में वो आपको पैसे देता है, adsense से जयादा पैसा कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पे जयादा ट्रैफिक लाना होता है तभी आप यहाँ से अच्छा पैसा कमा सकते है |
2 . Affiliate marketing इसकी मदद आप अपने ब्लॉग niche से सबंधित प्रोडक्ट्स को प्रमोट करे अगर सेल्स ले आते है तो बदले में आपको कमीशन दिया जाता है,इसके लिए आपको टार्गेटेड ऑडियंस की जरूरत होती है और इससे आप adsense से भी अधिक पैसा कमा सकते है |
Conclusion :- दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको Personal blog meaning in hindi क्या है अब आपको पता चल गया होगा और मैं आशा करता हु की आपको हमारी ये पोस्ट होगी और आपको कुछ न्य सिखने को मिला होगा अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताये।
धन्यवाद !