इसे मैं आपको एक उद्धरण से बड़े ही सरल शब्दों में समझने का प्रयास कर रहा हु। मान लीजिये की आपको अपनी कोई मार्कशीट ढूंढनी है लेकिन एक कमरा है जहा बहुत सरे फाइल्स पड़े हुए है लेकिन किसी भी फाइल के उप्पर कुछ भी नहीं लिखा है, अब आपको अपनी मार्कशीट ढूंढ़ने के लिए सभी फिलो को एक एक कर चेक करना होगा और हो सकता है की आपको वो फाइल वह मिले भी न रकैसा होता अगर आपको फाइल का नाम पता होता और उसके लोकेशन भी पता होता तो।
तो ठीक वैसे ही इंटरनेट पे बहुत सी वेबसाइटस है जहा हर प्रकार की जानकारिया पड़ी हुई है, अब मान लीजिये आपको आपको किसी वेबसाइट पे कोई जानकारी ढूंढनी है तो अगर आपको वेबसाइट का नाम पता होगा तो सीधे आप उसी वेबसाइट पे आसानी से पहुँच जायेंगे और आपको जो भी जानकारी चाहिए उसे आप वह से प्राप्त कर सकते है
![]() |
Domain name kya hai ? |
Domain क्या है ?
डोमेन नाम एक अनूठा नाम होता है, जो वेब ब्राउजर को वेबसाइट को या वेब पेजस को पहचानने में मदद करता है। डोमेन नेम से वेबसाइट को ओपन किया जा सकता है। डोमेन नाम का नाम कारण के लिए एक system का इस्तेमाल करता है
जिसे DNS (Doamin name system )कहा जाता है,ये डोमेन नाम को IP address में बदल कर उस वेबसाइट को खोजने का कार्य करता है, डोमेन नाम से ही ये सही वेबसाइट की पहचान कर पता है।
Domain name के प्रकार ?
डोमेन नाम एक ऐसा नाम होता है जो वेबसाइट को पहचानने में मदद करता है। वेबसाइट के लिए डोमेन नेम खरीदना/रजिस्टर करना जरूरी होता है।
डोमेन नाम बहुत से प्रकार के होते हैं जिसके अनुसार हमें डोमेन रजिस्टर करना पड़ता है जैसे .com, .net, .org इत्यादि।
Domain name के मुख्य दो प्रकार होते है।
1. Top level Domain
Top level domain ( TLD ) को टॉप लेवल domain extension भी कहा जाता है, .com, .net, .org, .gov, .edu इत्यादि ये सभी TLD Top level domain के उद्धरण है, इसे भी तीन भागो में बाँटा गया है।
1. Generic Top level Domains (gTLDs )
- .com
- .net
- .org
- .edu etc...
2. Country Code Top Level Domains (ccTLDs)
- .in
- .us
- .uk
- .pk
- .cn
- th
- .jp
- sp etc..
3.New Top Level Domains (nTLDs)
- .app
- .tool
- .cool
- .ninja
- dev etc..
2. Second level Domain
Domain name को एक ही second level Domain के नाम से जाना जाता है, जब आप वेबसाइट को उसके नाम से सर्च करते है बिना कोई एक्सटेंशन लगाए तो आप जो नाम टाइप करते है उसे ही second level Domain कहते है। जैसे allhindiblogging, google, facebook इत्यादि
allhindiblogging.com
↓ ↓
—
Domain name का उपयोग और आवश्यकता
डोमेन का इस्तेमाल वेबसाइट को ऑनलाइन पब्लिश करने के लिए होता है, एक वेबसाइट या वेब पेज को इंटरनेट एड्रेस की पहचान करना और एक्सेस करने के लिए डोमेन का इस्तेमाल किया जाता है ।
डोमेन नेम इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) एड्रेस के साथ लिंक होता है। डोमेन नाम एक विशिष्ट पहचान होती है जिसे हम आसानी से याद कर सकते हैं। अगर आप एक वेबसाइट क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको डोमेन नेम की जरूरत होगी ताकि आप अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन पब्लिश कर सकें।
डोमेन नाम से संबंधित बहुत से प्रकार होते हैं जैसे कि .com, .org, .net इत्यादि। आपको जो भी डोमेन अच्छा लगे आप उसका चयन कर सकते हैं। एक डोमेन एक अद्वितीय नाम है जो एक वेबसाइट या एक ऑनलाइन उपस्थिति की पहचान करता है।
यह आपकी वेबसाइट का पता है और उपयोगकर्ताओं को इसे इंटरनेट पर खोजने में मदद करता है।डोमेन नाम का उपयोग किसी भी वेबसाइटों को आसानी से खोजने और याद रखने में मदद करने के लिए किया जाता है।
वे सर्च इंजनों को खोज परिणामों में वेबसाइटों को क्रॉल करने, अनुक्रमित करने और रैंक करने में भी मदद करते हैं। डोमेन नामों का उपयोग ब्रांड जागरूकता पैदा करने के लिए भी किया जा सकता है, क्योंकि वे याद रखने में आसान होते हैं और किसी विशेष ब्रांड या उत्पाद से जुड़े हो सकते हैं।
खरीद के लिए विभिन्न प्रकार के डोमेन उपलब्ध हैं जैसे generic top level domain (gTLDs) जैसे .com, .net और .org; Country code top level domain (ccTLDs) जैसे .in, .uk; और New generic top level domain होते है
(nTLD ) जैसे .xyz, .club आदि। सही डोमेन नाम चुनना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्रभावित कर सकता है कि एसईओ रैंकिंग, ब्रांडिंग और दृश्यता के मामले में आपकी वेबसाइट कितनी सफल होगी।